भक्त बनो तो राम भक्त हनुमान जैसा: मोरारी बापू
श्रीराम कथा में संत मोरारी बापू ने कहा कि भक्त बनो तो हनुमान जैसा, जिन्होंने हर दुख-सुख में प्रभु श्रीराम का साथ दिया और अंतिम क्षणों तक प्रभु की सेवा में लगे रहे।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: भक्त बनो तो हनुमान जैसा, जिन्होंने हर दुख-सुख में प्रभु श्रीराम का साथ दिया और अंतिम क्षणों तक प्रभु की सेवा में लगे रहे। यह उद्गार केदारपुरी में चल रही श्रीराम कथा के आठवें दिन कथा प्रवचन करते हुए राम कथा मर्मज्ञ संत मोरारी बापू ने व्यक्त किए। रविवार को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ राम कथा विराम लेगी।
श्री राम कथा समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीराम कथा में शनिवार को संत मोरारी बापू ने कहा कि केदारपुरी में राम कथा करना उनका स्वप्न था, जो आज पूरा हुआ। कहा कि हमें संसार में रहकर प्रभु श्रीराम का नाम जपना है तो राम भक्त हनुमान की तरह जपें। हनुमान जीवन पर्यंत श्रीराम का नाम जपते रहे। चौदह बरस के वनवास के दौरान हनुमान की श्रीराम से भेंट हुई और वे धन्य हो गए। फिर हनुमान ने कभी प्रभु श्रीराम का साथ नहीं छोड़ा और उनके दुख-सुख के सारथी बने रहे।
बापू ने कहा कि आज ऐसे भक्त की कल्पना करना भी मुश्किल है, जिसने राम को अपने हृदय में बसा लिया। कहा कि कलयुग में यदि भगवान का नाम जपना है तो हनुमान की तरह जपें। फिर देखिए प्रभु हनुमान की तरह तुम्हारा भी बेड़ा पार लगा देंगे। कथा के बीच-बीच में भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुतियों से माहौल को राममय बना दिया।
इससे पूर्व, ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश, पंच पूजा, वेदी पूजा एवं व्यास पूजा समेत नित्य पूजाएं संपन्न की। कथा श्रवण के लिए रोजाना हजारों भक्त केदारपुरी पहुंच रहे हैं। कथा पांडाल के बाहर विभिन्न स्थानों पर भक्तों की सुविधा के लिए एलईडी लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।