Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो युग बीतने पर भी रामराज्य प्रासंगिक: संत मोरारी बापू

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 06:00 AM (IST)

    केदारपुरी में श्रीराम कथा के श्रवण को भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। कथा वाचक संत मोरारी बापू ने कहा कि दो युग बीतने के बाद भी आज रामराज्य प्रासांगिक है ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो युग बीतने पर भी रामराज्य प्रासंगिक: संत मोरारी बापू

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारपुरी में श्रीराम कथा के श्रवण को भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। कथा प्रवचन करते हुए संत मोरारी बापू ने कहा कि श्रीराम कथा के श्रवण से मनुष्य के दुखों का हरण होता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन में कदम-कदम पर कठिनाइयां आती रहीं, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह न कर अपने राज्य को रामराज्य में बदल दिया। यही वजह है कि दो युग बीत जाने के बाद भी हम रामराज्य की मिसाल दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारपुरी में श्रीराम कथा का श्रवण करने बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चार हजार से अधिक श्रद्धालु कथा पांडाल में मौजूद थे। कथा शुरू होने से पूर्व ब्राह्मणों ने गणेश पूजा, पंच पूजा, वेदी पूजा समेत नित्य पूजाएं संपन्न की।

    इसके बाद प्रवचन करते हुए संत मोरारी बापू ने कहा कि श्रीराम की कथा श्रवण से जीवन की सही दिशा मिलती है। इससे भक्तों में धर्म और श्रीराम के आदर्शो के प्रति आस्था का भाव जागता है। इसलिए श्रीराम कथा का आयोजन धार्मिक स्थलों पर नियमित अंतराल में होता रहना चाहिए।

    केदारपुरी से कथा का लाइव प्रसारण भी हो रहा है। साथ कथा श्रवण को धाम में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, रात को पुलिस गश्त शुरू

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में श्रीराम कथा, मुरारी बापू बोले, राम नाम लेने से दुख हो जाते समाप्त

    यह भी पढ़ें: उच्च हिमालय के अपने-अपने धाम में विराजे द्वितीय व चतुर्थ केदार