मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता-पिता व भ्रातृ प्रेम के हैं आदर्श: मोरारी बापू
समुद्रतल से 11500 फीट की ऊंचाई पर केदारपुरी में श्रीराम कथा करते हुए संत मोरारी बापू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता-पिता व भ्रातृ प्रेम के आदर्श हैं।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: राम कथा मर्मज्ञ संत मोरारी बापू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता-पिता व भ्रातृ प्रेम के आदर्श हैं। जहां कलयुग में भाई-भाई की जान का दुश्मन बना हुआ है, वहां त्रेतायुग में श्रीराम ने भाई के लिए राजगद्दी का भी परित्याग कर चौदह बरस के लिए वनवास चले गए।
समुद्रतल से 11500 फीट की ऊंचाई पर केदारपुरी में श्रीराम कथा करते हुए संत मोरारी बापू ने कहा कि इस पावन भूमि में कथा वाचन करते हुए वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आनंद की जैसी अनुभूति यहां हो रही है, वैसी अन्य किसी स्थान पर संभव नहीं। इसी तरह जो भक्त सच्ची श्रद्धा से यहां कथा का श्रवण करता है, उसका जीवन भी सफल हो जाता है। केदारनाथ शिव भूमि है और यहां पर स्वयं भगवान शिव विराजमान हैं।
उन्होंने सभी भक्तों के कल्याण की कामना की। श्रीराम कथा समिति की ओर से आयोजित राम कथा का श्रवण करने बुधवार को भी केदारपुरी में भक्तों का सैलाब उमड़ा। खास बात यह कि कड़ाके की ठंड की परवाह न कर भक्त केदारपुरी में डटे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।