जियो की सफलता पर अंबानी ने केदारनाथ मंदिर में दान किए 60 लाख
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने जियो की सफलता पर केदारनाथ मंदिर में 60 लाख रुपये दान किए। मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह ने इसकी पुष्टी की।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने जियो की सफलता पर पूजा सामाग्री और श्रृंगार के लिए केदारनाथ मंदिर में 60 लाख रुपये दान किए। बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुसार यह पहला मौका है जब उन्होंने केदारनाथ मंदिर को दान दिया है।
अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ पर अगाध श्रद्धा है। परिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ मंदिर को घी और चंदन के लिए दान देता है। मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि इस बार मुकेश अंबानी ने केदारनाथ को भी दान दिया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में मुकेश परिवार के साथ केदारनाथ पहुंचे और जियो की सफलता के लिए विशेष अनुष्ठान कराया। उनकी मन्नत पूरी हुई और जियो के दस करोड़ से ज्यादा ग्राहक बन चुके हैं। सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उनकी फोन मुकेश अंबानी से बात हुई।
इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति को 60 लाख रुपये दान देने का वायदा किया। उन्होंने बताया कि कपाट खुलने के बाद मुकेश जल्द ही बाबा केदार के दर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: झंडा मेला: शक्तिपुंज के आरोहण पर उमड़ा आस्था का सैलाब
यह भी पढ़ें: पारंपरिक रीति रिवाज से मनाया जा रहा ऋतु पर्व फूलदेई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।