Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबड्डी प्रतियोगिता में जैक्सवीन स्कूल ने लहराया जीत का परचम

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 03:20 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग में ब्लाक स्तरीय अंडर 14 व 17 ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी विजेता रहा।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय अंडर 14 व 17 ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी स्पर्धा में जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी विजेता रहा।

    राइंका ऊखीमठ के क्रीड़ा मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन अंडर-14 के बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी विजेता व ऊखीमठ उप विजेता, बैडमिंटन एकल में सचिन पठाली विजेता व दिगम्बर पठाली उप विजेता रहे। बैडमिंटन के डबल मुकाबले में आयुष एवं प्रीतम ऊखीमठ विजेता एवं सचिन व दिगम्बर ऊखीमठ उप विजेता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू

    बालिका वर्ग के बैडमिंटन में काजल कालीमठ प्रथम व संतोषी कालीमठ तथा बालक वर्ग के सौ मीटर दौड़ में अखिलेश मंगोली प्रथम व गिरीश नौटियाल दिल्मी द्वितीय रहे। वहीं अंडर-17 के बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में उदित कुणजेठी प्रथम व अनुज भींगी द्वितीय, 800 मीटर की दौड़ में आलोक भींगी प्रथम व सागर तिवारी जैक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी द्वितीय तथा सौ मीटर दौड़ में महेश्वर जैक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी विजेता रहे।

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

    बैडमिंटन के एकल मुकाबले में प्राशंव वशिष्ट जैक्सवीन स्कूल विजेता व कल्पेश उप विजेता रहे। बैडमिंटन के युगल मुकाबले में अनुराग व कैलाश ऊखीमठ विजेता व मयंक एवं प्रवीन ऊखीमठ उप विजेता एवं लंबीकूद में अक्षय मंगोली प्रथम व अजय जैक्सवीन स्कूल द्वितीय रहे।

    पढ़ें: देहरादून में क्रॉस कंट्री दौड़ पर युवाओं ने दिखाया जोश

    बालीबाल में जैक्सवीन स्कूल गुप्तकाशी विजेता एवं राइंका ऊखीमठ उप विजेता रहे। कबड्डी में ऊखीमठ विजेता एवं कालीमठ उप विजेता, भाला फेंक में आलोक भींगी प्रथम व उमेश कुणजेठी द्वितीय तथा गोला फेंक में उदित कुणजेठी प्रथम स्थान पर रहे।

    पढ़ें-जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कुहू गर्ग और लक्ष्य सेन

    इस दौरान विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ब्लाक स्तर पर विजेता स्तर पर प्रतिभागी अब जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी उमेश चन्द्र बहुगुणा, प्रधान मदन सिंह नेगी, लक्ष्मी तिवारी, प्रकाश रावत, नवदीप नेगी, देवानंद गैरोला, भरत नेगी, जितेन्द्र रावत समेत कई दर्शक व प्रतिभागी उपस्थित थे।

    पढ़ें:-सेमीफाइनल मैच में जय भैरव क्लब नाला ने लमगौंडी को दी मात