जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कुहू गर्ग और लक्ष्य सेन
उत्तराखंड की कुहू गर्ग व लक्ष्य सेन का शानदार सफर जारी है। स्पेन में जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोनों ने अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: स्पेन में चल रही जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड की कुहू गर्ग व लक्ष्य सेन का शानदार सफर अभी जारी है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पदक से अभी दोनों खिलाड़ी दो मैच दूर है।
प्रतियोगिता में तीसरे और चौथे राउंड के मुकाबले हुए। मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे राउंड में कुहू ने हैदराबाद के सात्विक के साथ मिलकर इंडोनेशिया के अलफैंडी और युलफिरा की जोड़ी को 21-19, 15-21, 21-16 से शिकस्त दी। चौथा राउंड भी तीन सेट तक चला, जिसमें कूहू और सात्विक की जोड़ी ने इंडोनेशिया के एंजलिका और ऐंडिका की जोड़ी को 21-19, 15-21, 21-14 से हराया।
पढ़ें-जोनल क्रिकेट में देहरादून और दिल्ली छावनी का जीत से आगाज
वहीं, एकल वर्ग के अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में लक्ष्य सेन ने फ्रांस के अनॉर्ड मर्कल को सीधे सेटों में 21-17, 21-17 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी पदक जीतने से बस दो कदम दूर हैं। यदि दो मुकाबले और जीतते हैं तो भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का है।
पढ़ें: देहरादून में क्रॉस कंट्री दौड़ पर युवाओं ने दिखाया जोश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।