रोमांचक मैच में जय भैरव क्लब नाला ने लमगौंडी को दी मात
स्व. दीपक मेमोरियल क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में जय भैरव क्लब नाला ने सेमीफाइनल मुकाबले में पच्चीस मेमोरियल लमगौंडी को हराया।
गुप्तकाशी, [जेएनएन]: केदारनाथ आपदा में मृतकों की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के नवें दिन जय भैरव क्लब नाला ने सेमीफाइनल मैच जीता।
स्व. दीपक मेमोरियल क्रिकेट क्लब की ओर से देवली भणिग्राम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच पच्चीस मेमोरियल लमगौंडी व जय भैरव क्लब नाला के बीच खेला गया। लमगौंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 80 रन बनाए। नाला की टीम ने 12 ओवर में छह विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। 41 रन बनाने पर अमित को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
पढ़ें-जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कुहू गर्ग और लक्ष्य सेन
वहीं, क्वार्टर फाइनल का अंतिम मुकाबला सिद्धनाथ क्लब भणिग्राम व बीसीसी बडेथ के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सिद्धनाथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 90 रन बनाए। बडेथ की टीम 22 रन पर ऑल आउट हो गई। भणिग्राम के सुबोध को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष किशोरी लाल, सुभाष पुरोहित, संजय तिवारी, संतोष तिवारी, राजेन्द्र तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।