Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां चीड़ के पेड़ों पर ही बांध दिए बिजली के तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    सरकारी महकमा जो करे, वही कम है। जिले के सुदूरवर्ती गांवों में तो ऊर्जा निगम ने चीड़ के पेड़ों पर ही बिजली की लाइन खींच डाली। अब ऐसे पेड़ से दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।

    थल, [पिथौरागढ़]: सरकारी महकमा जो करे, वही कम है। जिले के सुदूरवर्ती गांवों में तो ऊर्जा निगम ने चीड़ के पेड़ों पर ही बिजली की लाइन खींच डाली। अब ऐसे पेड़ से दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है।
    थल तहसील में थल से पांखू के लिए ऊर्जा निगम ने 11 केवी विद्युत लाइन खींची है। 11000 वोल्ट की इस लाइन के लिए बड़ेत के पास निगम ने बिजली के पोल लगाने की जहमत नही उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-यहां रास्ते पर गिरे मलबे और पेड़ को हटाकर आगे बढ़ते हैं राहगीर
    निगम ने मार्ग में पड़ने वाले एक हरे चीड़ के पेड़ को ही पोल बना दिया। इससे पेड़ का आधा हिस्सा सूख गया। साथ ही बिजली के शाट सर्किट के चलते चिंगारी उठने से पेड़ जल भी चुका है।

    पढ़ें-उत्तरकाशी में भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे तीन जगह बंद
    ऐसे में इस पेड़ के निकट जाने से ग्रामीण भी डरते हैं। ग्रामीणों ने अनुसार निगम ने यह कारनामा डेढ़ माह पूर्व किया। ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन निगम के अधिकारियों ने एक नहीं सुनी।

    पढ़ें:-पिथौरागढ़ में खतरनाक हुआ सड़कों पर सफर, पहाड़ी से अचानक गिर रहा मलबा; दहशत में यात्री
    दूसरी ओर ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि करीब एक सप्ताह पूर्व पोल क्षतिग्रस्त होने पर तात्कालिक व्यवस्था की गई है। जल्द ही पोल लगा दिया जाएगा।
    पढ़ें:-इस सड़क पर हर दिन हो रही पत्थरों की बरसात