यहां रास्ते पर गिरे मलबे और पेड़ को हटाकर आगे बढ़ते हैं राहगीर
देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र चकराता, कालसी और साहिया में हल्की बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं। वहीं पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर रहे हैं।
विकासनगर, [जेएनएन]: देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र चकराता, कालसी और साहिया में हल्की बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं। वहीं पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर रहे हैं। इससे रास्ते बार-बार बाधित हो रहे हैं। ऐसे में कई बार लोगों को वाहनों से उतरकर रास्तों को साफ करना पड़ रहा है।
कालसी-चकराता मार्ग समेत आसपास के 20 मोटर व संपर्क मार्ग इन दिनों भूस्खलन से बंद पड़े हैं। मुख्य मार्गों पर लोक निर्माण विभाग की मशीनों से रास्ते साफ किए जा रहे हैं, लेकिन बार-बार सड़कें भूस्खलन से बाधित हो रही है।
पढ़ें:-इस सड़क पर हर दिन हो रही पत्थरों की बरसात
आज सुबह साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान डयूटी पर जा रहे शिक्षकों ने खुद ही पेड़ को खींचकर सड़क के किनारे कर यातायात सुचारु किया। उधर बारिश में भूस्खलन से बंद कालसी-चकराता मोटर मार्ग 24 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया है।
पढ़ें-उत्तरकाशी में भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे तीन जगह बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।