Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तरकाशी में भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे तीन जगह बंद

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 06:00 AM (IST)

    भारी बारिश के कारण उत्‍तरकाशी में गंगोत्री हाईवे तीन स्‍थानों में बाधित हो रखा है। बीआरओ के जवान हाईवे को खोलने में जुटे हुए हैं।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: जिले में मंगलवार रात से बारिश हो रही है। इस कारण गंगोत्री हाईवे तीन स्थानों पर बंद हो रखा है।

    गंगोत्री हाईवे मल्ला, लालढांग व गंगनानी में बंद है। हाईवे बंद होने से करीब 150 यात्री रास्ते में ही फंसे हुए हैं। बीआरओ की टीम हाईवे को खोलने में जुटी हुई है। गंगोत्री हाईवे के लिए गंगनानी, हेलगु गाड, मल्ला व लालढांग इस बार सबसे अधिक डेंजर जोन बना हुआ है। बता दें कि 18 से 21 जुलाई तक लगातार हेलगु गाड में हाईवे बंद रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-पिथौरागढ़ में खतरनाक हुआ सड़कों पर सफर, पहाड़ी से अचानक गिर रहा मलबा; दहशत में यात्री

    फिर 28 जुलाई से चार अगस्त तक लगातार गंगनानी में भूस्खलन होने के कारण बंद हुआ था। इसके बाद भी हाईवे पूरी तरह से सुचारु नहीं हुआ है। मंगलवार रात से हो रही बारिश के कारण हाईवे गंगनानी, मल्ला व लालढांग में बंद हो रखा है। उधर, यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु होने की सूचना है।

    पढ़ें:-इस सड़क पर हर दिन हो रही पत्थरों की बरसात