Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में सड़क बही, 14 गांवों का संपर्क टूटा

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 03:00 AM (IST)

    पिथौरागढ़ में सड़क बलतीर के पास करीब 20 मीटर तक बह गई है। इससे 14 गांवों का संपर्क आपस से टूट गया है। ग्रामीण और स्‍कूली बच्‍चों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़़ रहा है।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ में थल, बल्तीर और अल्काथल गांवों को जोड़ने वाली सड़क आज बह गई। इसके बाद अब 14 गांव अलग-थलग हो गए हैं।
    सड़क बलतीर के पास करीब 20 मीटर तक बह गई है। सड़क बहने से अल्काथल, अल्मीयागाव, और डुंगरी समेत 14 गांव अलग-थलग पड़े। यहाँ पर पहले विभाग ने स्क्रब बनाया था लेकिन बीते 30 जून से हुई भारी बारिश के बाद यह स्क्रब कमजोर पड़ गया था और सड़क के साथ वह भी बह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-मलबे में समा गए, फिर भी नहीं छोड़ा साथ
    लोगो ने इस स्थान पर पुलिया बनाने की मांग की है। मार्ग बहने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बाजार जाने के लिए चार से 12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
    पढ़ें: उत्तराखंड में मानसून के तेवर पड़े नरम, बारिश और चटख धूप से बढ़ी दिक्कतें