Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2016 02:00 PM (IST)

    कैलास मानसरोवर यात्रा का पहला दल तिब्बत चीन में प्रवेश कर चूका है। वहीं यात्रा का तीसरा दल आज दोपहर हल्द्वानी में जाम में फंसा रहा।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास मानसरोवर यात्रा का पहला दल तिब्बत चीन में प्रवेश कर चूका है। वहीं यात्रा का तीसरा दल आज दोपहर हल्द्वानी में जाम में फंसा रहा।
    पहला दल आज सुबह नाबीढांग से चलकर भारत चीन सीमा स्थित लिपुलेख पहुंचा। जहां पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने चीन की सेना के अधिकारियो के हवाले इस दल को किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-अब भरने लगे हैं उत्तराखंड में तीन वर्ष पूर्व आई दैवीय आपदा के जख्म
    इसके बाद यह दल तिब्बत चीन में तकलाकोट के लिए वाहनों से रवाना हो गया। आज यह दल तकलाकोट में ही विश्राम करेगा। इस दल में आठ महिलाएं और 47 पुरुष शामिल हैं।

    पढ़ें:-केदारनाथ आपदाः कदम तो बढ़े, मगर आहिस्ता-आहिस्ता
    जाम में फंसा रहा दल
    दिल्ली-हलद्वानी मार्ग पर बृजघाट में लंबा जाम लगने से कैलास मानसरोवर यात्रा दल का तीसरा दल करीब दो घंटे तक जाम में फंसा रहा। हल्द्वानी पहुंचे के बाद यह दल आगे के लिए रवाना हो जाएगा।
    पढ़ें:-केदारनाथ आपदा के तीन सालः आज भी राह ताक रही अंतिम निशानियां