Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटा, बारिश से तबाही; जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    उतराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही हो गई। यहां जुम्मा क्षेत्र में बादल फटने से छह पुल बह गए। साथ ही एक दर्जन मवेशी बह गए।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही हो गई। मामला बीते शुक्रवार यानि 16 सितंबर का है। यहां जुम्मा क्षेत्र में बादल फटने से छह पुल बह गए। साथ ही एक दर्जन मवेशी कूला गाड़ में बह गए। अभी तक गांव के हालात नहीं सुधरे हैं।
    तहसील धारचूला के छिपलाकेदार पर्वतमाला में सितथ जुम्मा गांव क्षेत्र में बादल फट गया। जिससे गांव के दोनों तरफ से निकलने वाले कोटधार और बोरवेली नाले उफान में आ गए। दोनों नालो के विशाल कूलागाड नाले में मिलते ही कूलागाड नाले ने विकराल रूप ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में 19 सितंबर से फिर परीक्षा लेगा मौसम
    कूलागाड की चपेट में आने से तल्ला कूलागाड स्याबागड़ सल्याडी खारपोली तल्ला कूलागाड अत्रियाबाता के आरसीसी पुल बह गए। ग्रामीण मान सिंह, हरी राम, गोपाल सिंह और वीर सिंह के चार घराट बह गए।

    पढ़ें: उत्तराखंड: नैनीताल में भारी बारिश, जलमग्न हुई सड़कें
    साथ ही जंगल से लौट रहे एक दर्जन से अधिक मवेशी नाले में बह गए। जुम्मा गांव की सेली जामुनी और एसएसबी की पेयजल योजनाये भी ध्वस्त हो गई। ग्राम पंचायत का 500 मीटर मार्ग बह गया।

    उत्तराखंड: बारिश से नैनीताल रोड़ बन गया नाला, तस्वीरें
    जामुनी और नाग तोक के दर्जनों मकान खतरे में आ गए है। देर से मिली सूचना के बाद तहसील मुख्यालय से तहसीलदार इंद्रजीत मल के नेतृत्व में गया राजस्व दल क्षति का आंकलन कर वापस लौट आया है। रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।

    पढ़ें: उत्तराखंड: कुमाऊं में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में रास्ते बंद; 48 घंटे का हाई अलर्ट