Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार में चोरी की पांच बाइक समेत तीन चोर गिरफ्तार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 01:00 AM (IST)

    कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच बाइक समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।

    कोटद्वार, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच बाइक समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन वाहन चोरों से नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। दबोचे गए आरोपियों ने कोटद्वार के साथ ही रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, ज्वालापुर व मंडावली क्षेत्र से भी कई बाइक चोरी की हैं।

    गुरुवार को कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को मीडिया से रूबरू कराया। कोतवाली पुलिस ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत श्यामीवाला (मंडावली) निवासी फईम अंसारी पुत्र अनवर अहमद, ग्राम नारायणपुर (मंडावली) निवासी अजहर पुत्र युसूफ व वसीम पुत्र मीरहसन को बुधवार रात पनियाली वन विश्राम गृह के समीप दबोचा। उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, सरगना आर्मी का जवान


    कोतवाली में पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर शिवपुर के जंगलों से दो बाइक और बरामद की गई। डोभाल ने बताया कि तलाशी के दौरान फईम अंसारी के पास 1500 रुपये के नकली नोट व अजहर के पास 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया।

    पढ़ें: घर में घुसे चोर, पड़ोस के लोगों को कुंडी लगाकर किया घरों में बंद

    इधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने पुलिस टीम को ढाई हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की है। गिरोह को दबोचने वालों में पुलिस क्षेत्राधिकारी बचन सिंह राणा, कोतवाल जेएस पुंडीर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक सुनील रावत, विनोद कुमार, एसओजी के राहुल, विनय, अनिल आदि शामिल थे।

    पढ़ें:- कोटद्वार में चोरी की पांच स्कूटी संग दो युवकों को किया गिरफ्तार

    पढ़ें: मंदिर के दान पात्र से चोरी कर रहा था युवक, तभी किसी ने उसे...

    पढ़ें-पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को घायल कर लूट ले जेवर