कोटद्वार में चोरी की पांच स्कूटी संग दो युवकों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की पांच स्कूटी बरामद की।
कोटद्वार, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की पांच स्कूटी बरामद की।
पुलिस के मुताबिक सिम्मलचौड चौराहे के पास दो युवकों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। इनमें उबनवाला (बिजनौर) निवासी दानिश व नजीमपुर (बिजनौर) निवासी सूर्यकांत हैं। इनके पास से चोरी की दो स्कूटी मिली साथ ही तलाशी में एक मास्टर चाबी भी बरामद हुई।
पढ़ें-दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, सरगना आर्मी का जवान
इनकी निशानदेही पर बीईएल रोड़ क्षेत्र से चोरी की तीन अन्य स्कूटी भी बरामद की गई। इन युवकों ने बताया कि सभी स्कूटी उन्होंने आसपास के इलाके से चुराई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।