श्रीनगर को मात देकर कोटद्वार नाइट राइडर्स फाइनल में
जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सेमीफाइनल मैच बड़ा रोमांचक रहा। सेमीफाइनल मैच में कोटद्वार नाइट राइडर्स ने श्रीनगर स्मैशर्स को सात रन से मात दी।
श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: गढ़वाल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को पहले सेमीफाइनल मैच में कोटद्वार नाइट राइडर्स ने श्रीनगर स्मैशर्स को सात रन से मात दी। दूसरा सेमीफाइनल मंगलवार को टिहरी स्कोचर्स और चमोली रॉयल्स के बीच होगा।
जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सेमीफाइनल मैच बड़ा रोमांचक रहा। कोटद्वार नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए। कोटद्वार के कैप्टन सूरज राणा और इलियास ने 22-22 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीनगर के गेंदबाज ओम सिंह ने तीन विकेट लिए। श्रीनगर स्मैशर्स के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 117 रन ही बना पाए। मैच के आखिरी चार बॉल पर श्रीनगर को जीतने के लिए 12 रन की जरूरत थी। बल्लेबाज शिवम सैनी ने एक बाल पर चौक्का जड़ा।
अंपायर के नो बॉल करार देने पर श्रीनगर के खाते में पांच रन जुड़ गए। श्रीनगर को सेमीफाइनल जीतने के लिए शेष तीन बॉल पर सात रन बनाने थे। मगर कोटद्वार की घातक गेंदबाजी के आगे यह सात रन नहीं बन पाए और मैच कोटद्वार की झोली में चला गया। श्रीनगर के ओम सिंह ने 36, रैजी सिंह ने 18 रन का योगदान दिया।
पढ़ें-शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर
कोटद्वार के गेंदबाज आशीष और शिवम पंवार ने तीन-तीन विकेट लिए। 13 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लेने वाले कोटद्वार के प्रवीन मैन ऑफ द मैच रहे। भाजपा के प्रदेश मंत्री और छात्र जीवन में खिलाड़ी रहे विनोद कंडारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान आयूष मियां, गजेंद्र सिंह नेगी और नीरज रावत, जितेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
पढ़ें-देहरादून ईगल्स और चमोली रॉयल्स ने जीते क्रिकेट मुकाबले
अंडर 14 व 16 का चयन दो को
अंडर 14 और अंडर 16 पौड़ी जिला क्रिकेट टीम का चयन दो जनवरी को श्रीनगर में ही होगा। चयन प्रतियोगिता के संयोजक और पौड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलवीर उनियाल ने बताया कि संबंधित आवेदन फार्म हिमालयन स्पोटर्स नर्सरी रोड पर उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।