Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति देर रात पहुंचा घर, कुछ देर बाद घर से निकलने लगी आग की लपटे; तभी...

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    कोटद्वार में पति ड़यूटी से देर रात घर पर आया। कुछ देर में पड़ोसियों को घर से आग की लपटे दिखाई दी। अंदर दोनों आग में झुलस रहे थे। तभी

    कोटद्वार, [जेएनएन]: कोटद्वार में देर रात पति घर पहुंचा। जहां उसकी पत्नी के साथ झड़प हो गई। कुछ देर में पड़ोसियों को घर के अंदर से आग की लपटे दिखाई दी। अंदर पति और पत्नी दोनों आग में झुलस रहे थे। दोनों में से एक मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। मामला अभी भी स्पष्ट नहीं है।
    जानकारी के अनुसार, प्रखंड कल्जीखाल के ग्राम जैंतूलीगांव निवासी हेमंत सिंह (32 वर्ष) पुत्र देवेंद्र सिंह व उसकी पत्नी वंदना (27 वर्ष) को गंभीर झुलसी हालत में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पिथौरागढ़ में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
    उपचार के लिए देहरादून ले जाने के दौरान वंदना की रास्ते में मौत हो गई, जबकि हेमंत को गंभीर हालत में देहरादून भर्ती कराया गया है। वंदना की मौत की सूचना पर चिकित्सालय में पहुंचे नायब तहसीलदार सयान सिंह नेगी ने मृतका के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली।

    पढ़ें:-कमरे में आग लगी, पुलिस ने मकान मालिक पर ठोका जुर्माना
    उन्होंने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि हेमंत वाहन चालक है व बीती रात ही कोटद्वार से घर लौटा था। संभावना जताई जा रही है कि पति-पत्नी के मध्य हुए विवाद के कारण यह स्थिति पैदा हुई होगी। नायब तहसीलदार नेगी ने पंचनामे व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

    पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि सड़क किनारे खड़े ट्राला में अचानक लग गई आग...