कमरे में आग लगी, पुलिस ने मकान मालिक पर ठोका जुर्माना
बागेश्वर में एक घर में किरायेदारों से खाना पकाने के दौरान कमरे में आग लग गई। किरायेदार तो वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक पर जुर्माना ठोंका।
बागेश्वर, [जेएनएन]: बागेश्वर में एक घर में किरायेदारों द्वारा खाना पकाने के दौरान कमरे में आग लग गई। किरायेदार तो डर के मारे भाग गए लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक को दबोच लिया और जुर्माना ठोंक दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि टीट बाजार लालपुल गरुड़ थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर के पास नवीन चंद्र खोलिया पुत्र पूरन चंद्र खोलिया निवासी लाल पुल के मकान में कुछ लेबर किराए पर रहते थे।
पढ़ें: एसएसपी दून ने अपने पीआरओ को बनाया थानेदार
सुबह करीब आठ बजे लेबरों के द्वारा खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर जलाया गया। गैस लीक होने से कमरे में आग लग गई। आग लगते ही सभी मजदूर मारे डर के अपना सामान वहीं छोड़कर कमरे से भाग गए। आग लगने से लेबरों का सारा सामान जल गया।
पढ़ें: खटीमा में धर्मांतरण मामले की जांच शुरू
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे में जले हुए सामान में पांच एयर गन और चार मोबाइल फोन बरामद किये। साथ ही एक एटीएम कार्ड (स्टेट बैंक) परशुराम के नाम से मिला। उसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने किरायेदारों का वैरिफिकेशन नहीं कराने के चलते मकान मालिक नवीन पर पांच हजार रूपये का अर्थदंड वसूला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।