Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीबीएस कॉलेज को हराकर डीएवी दून बना बास्केटबॉल चैंपियन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    डीएवी महाविद्यालय देहरादून ने गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष) जीत ली।

    डीबीएस कॉलेज को हराकर डीएवी दून बना बास्केटबॉल चैंपियन

    श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: डीएवी महाविद्यालय देहरादून ने गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष) जीत ली।

    विवि प्रशासनिक कार्यालय परिसर में बास्केटबॉल मैदान पर खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल में डीएवी ने दून के ही डीबीएस कॉलेज को 43-27 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

    यह भी पढ़ें: डीएवी व डीबीएस बास्केटबाल के फाइनल में पहुंचे

    इस दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सात कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। डीएवी कॉलेज देहरादून बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विजेता और डीबीएस देहरादून उपविजेता बना।

    यह भी पढ़ें: सुपर ओवर तक खिंचा मैच, बोहरा इलेवन ने जीता मुकाबला

    अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति प्रो. जवाहरलाल कौल ने कहा कि खेलों में भाग लेने से जीवन में जहां अनुशासन आता है, वहीं जीवन स्वस्थ और सुंदर भी बनता है। उन्होंने छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेलों को भी जरूरी बताया। प्रति कुलपति प्रो. डीएस नेगी, डीएसडब्ल्यू प्रो. जेपी पचौरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता की आयोजक सचिव वंदना डोभाल ने आभार व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: रानीखेत के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन में दिखा उत्साह

    इस मौके पर विवि के खेल निदेशक डॉ. सीपी सिंह और डॉ. मुकुल पंत, डॉ. जोसेफ सिंह, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. हीरालाल यादव, मोहित बिष्ट, सुदीप चौहान और डॉ. राजपाल सिंह नेगी, डॉ. आरएस नेगी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल में मिनी मैराथन, कुमाउं रेजीमेंट के रमेश रहे विजेता