सुपर ओवर तक खिंचा मैच, बोहरा इलेवन ने जीता मुकाबला
कुड़िया मैदान में स्व. नर सिंह माहरा क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। खेले गए मैच में बोहरा इलेवन ने पटवाल गांव को सुपर ओवर में हराया।
लोहाघाट, [जेएनएन]: चंपावत जनपद के खेतीखान क्षेत्र के पोखरी बुदर कुड़िया मैदान में स्व. नर सिंह माहरा क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। खेले गए मैच में बोहरा इलेवन ने पटवाल गांव को सुपर ओवर में हराया।
आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी पटवाल गांव की टीम ने 16 ओवर चार विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी बोहरा इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच बराबरी में ला दिया।
यह भी पढ़ें: रानीखेत के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन में दिखा उत्साह
निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। सुपर ओवर में पटवाल गांव की टीम ने छह गेंदो मे आठ रन बनाएं। जवाब में खेलने उतरी बोहरा इलेवन की टीम ने 4 गेदो में नौ रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।