Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीखेत के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन में दिखा उत्‍साह

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    सेना के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन का शुभारंभ छावनी परिषद की सीईओ ज्योति कपूर, बिग्रेडियर आतेश चाहर, उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने संयुक्त रुप से किया।

    रानीखेत के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन में दिखा उत्‍साह

    रानीखेत, [जेएनएन]: छावनी परिषद के तत्वाधान में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। विभिन्न वर्गों में हुई मैराथन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

    सेना के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन का शुभारंभ छावनी परिषद की सीईओ ज्योति कपूर, बिग्रेडियर आतेश चाहर, उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने संयुक्त रुप से किया। सीनियर वर्ग में वाई ईन्नो, रजत कार्की, सोमेंद्र सिंह क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पवन की शतकीय पारी से दून टस्कर्स जीता क्रिकेट मुकाबला

    वरिष्ठ नागरिक वर्ग में हरिओम कुमार माहेश्वरी, पान सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह मेहरा ने पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सामान्य पुरुष वर्ग में केवल चंद्र, हरेंद्र बिष्ट, हेमंत सिंह जबकि दिव्यांग वर्ग में रसूल बक्स, नीरज बिष्ट, कुमारी चंद्रा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

    यह भी पढ़ें: आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन

    विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए इस दौरान छावनी परिषद के सदस्य व कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल व दून स्टार फुटबाल के क्वार्टर फाइनल मेंयह भी पढ़ें: मॉडनिंग चैंपियन ने जीती जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता