श्रीनगर गढ़वाल में कार खाई में गिरी, तीन की मौत
पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में बीती रात एक कार गिरने से तीन लोगों को मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: नजीबाबाद (उप्र) से श्रीनगर आ रही एक वैगनआर के श्रीनगर गढ़वाल से 14 किलोमीटर पहले खंडाह के पास खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन घायल हुए हैं, जिनमें चालक भी शामिल है। तीनों को यहां बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बीती रात सवा नौ बजे की है। कोतवाल श्रीनगर उत्तम सिंह ने बताया कि जाफ्तागंज (नजीबाबाद) से श्रीनगर आ रही एक कार खंडाह के पास अंनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गदेरे में जा गिरी। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें:-उत्तरकाशी में कार और बोलेरो में जोरदार टक्कर, महिला समेत दो गंभीर
मृतकों में नौशाद (38) व नाजिम (35) निवासी जाफ्तागंज और नवाब (40) निवासी बरौगी-बिजनौर शामिल हैं। जबकि, चालक सोनू समेत दो अन्य राशिद व कौसर घायल हुए हैं। इनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया है। कोतवाल ने बताया कि बारिश के चलते बचाव कार्य में काफी विलंब हुआ। बताया कि सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर आ रहे थे।
पढ़ें:-अल्मोड़ा हाइवे पर दुग्ध वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।