Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्‍तरकाशी में कार और बोलेरो में जोरदार टक्‍कर, महिला समेत दो गंभीर

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 08:23 AM (IST)

    गंगोत्री से दर्शन करने के बाद तीन यात्री मारूती कार से वापस लौट रहे थे। तभी राड़ी टॉप के पास बड़कोट से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से मारूती कार की जोरदार टक्कर हो गई।

    बड़कोट, उत्तरकाशी, [जेएनएन]: बड़कोट में आज यात्रियों की कार और एक बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई। कार सवार विदेशी पर्यटक और एक महिला को गंभीर चोट आई है।
    आज शाम गंगोत्री से दर्शन करने के बाद मारूती कार में सवार अमित कुमार निवासी किशननगर पुलिस कालोनी देहरादून अपनी पत्नी बीना व अपने आस्ट्रेलिया के दोस्त थॉमस जेम्स के साथ यमुनोत्री जा रहा था। राड़ी टॉप के पास बड़कोट से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से मारूती कार की जोरदार टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दिल्ली से आ रही कार मोहण्ड के पास खाई में गिरी, एक की मौत
    मारूती कार में सवार बीना तथा थॉमस जेम्स को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया है।

    पढ़ें: उत्तरकाशी में देवरा नदी में चार पर्यटक समेत छह लोग फंसे, बचाया