विश्व स्तरीय निशानेबाजी की ट्रेनिंग दे रही है एसएसबी अकादमी
एसएसबी के प्रशिक्षु अधिकारियों को विश्व स्तरीय निशानेबाजी की ट्रेनिंग भी मिल रही है। यह जानकारी अकादमी के निदेशक एस बंदोपाध्याय ने दी। ...और पढ़ें

श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: सशस्त्र सीमा बल अकादमी श्रीनगर विश्व स्तरीय फायरिंग ट्रेनिंग उपकरणों से सुसज्जित है। जिनके द्वारा एसएसबी के प्रशिक्षु अधिकारियों को विश्व स्तरीय निशानेबाजी की ट्रेनिंग भी मिल रही है।
अकादमी निदेशक एस बंदोपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रशिक्षण के लिए उपयोग में आए जाने वाले साधनों और उपकरणों से साथ ही ट्रेनिंग को लेकर भी एसएसबी अकादमी विश्व की सर्वोत्कृष्ट अकादमियों में शामिल है। यही कारण है कि नेपाल के साथ ही अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारी भी इस अकादमी में प्रशिक्षण के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें: इन पांच बातों का ख्याल रखिए, आपकी सेना में नौकरी पक्की
एसएसबी अकादमी निदेशक एस बंदोपाध्याय का तबादला एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर सीमांत मुख्यालय में आईजी के पद पर हो गया है। अकादमी निदेशक का कार्यभार नए निदेशक की नियुक्ति होने तक अस्थायी रूप से अब डीआइजी सोमित जोशी और विक्रम ठाकुर संयुक्त रूप से संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बर्फ में 12 किमी पैदल चल रहे सेना के जवान
एस बंदोपाध्याय ने कहा गया कि एसएसबी अकादमी श्रीनगर से अब तक अधिकारियों के पांच बैच पासआउट हो चुके हैं। अधिकारियों के 405 अन्य बैच को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण भी यहां अब तक दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एसएसबी अकादमी में प्रशिक्षण की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए ही नेपाल पुलिस के 20 अधिकारियों के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के 25 अधिकारियों ने भी यहां विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: 'अपनी सेना को जानिए' में बच्चों ने सीखा बंदूक चलाना
जून 2013 की आपदा में एसएसबी अकादमी को भारी नुकसान होने के बावजूद एसएसबी जवानों और अधिकारियों ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर राहत कार्य चलाया। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में अकादमी बढ़चढ़ कर भाग लेती है। एसएसबी अकादमी के डीआइजी सोमित जोशी और विक्रम ठाकुर भी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।