Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पांच बातों का ख्‍याल रखिए, आपकी सेना में नौकरी पक्‍की

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    अगर आप सेना में भर्ती होने के इच्‍छुक हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं ऐसे पांच टिप्‍स। जो आपकी भारतीय सेना में नौकरी की संभावनाएं बढ़ा देगी । पढ़ें।

    इन पांच बातों का ख्‍याल रखिए, आपकी सेना में नौकरी पक्‍की

    देहरादून, [जेएनएन]: भारतीय सेना में भर्ती के लिए वक्त-वक्त पर भर्ती रैली का आयोजन किया जाता है। लेकिन युवा कुछ छोटी-छोटी गलतियां करके बाहर हो जाते हैं। ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो सेना में जाने की राह आसान हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरसअल, देहरादून में चल रहे सेना मेले के दौरान सैन्य अधिकारियों ने युवाओं को कुछ टिप्स दिए। जानिए।

    यह भी पढ़ें: देश रक्षा की खाई कसम, 367 जवान थल सेना में हुए शामिल

    शरीर पर न गुदवाएं टैटू

    अगर किसी उम्मीदवार के बाजू के निचले हिस्से के अलावा शरीर के दूसरे अंग पर टैटू पाया जाता है तो उसे रैली के लिए अयोग्य माना जाएगा।

    चलते समय घुटने न टकराएं

    टेस्ट के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि चलते समय घुटने न टकराएं। घर पर सावधान की अवस्था में आर्मी चाल चलने की प्रैक्टिस करें और बैठकर दोनों पैरों को सीधे करके पंजे मिलाकर घुटने दूर रखें।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की माटी से निकले हैं एक नहीं कई वीर सपूत

    ठंडे पानी से आंख धोएं

    चेकअप से पहले ठंडे पानी से आंख धोकर जाएं। इससे आंखों के आगे आया अस्थाई जाल हट जाएगा और विजन क्लियर होगा।

    दौड़ लगाकर पुशअप करें

    सीना कम होने की स्थिति में दौड़ लगाकर पुशअप्स करें। इसके बाद हैवी फूड लें और रेस्ट करें। सीना बढ़ जाएगा।

    1600 मीटर की दौड़ की ही तैयारी करें

    पंजों के बल भागने की प्रैक्टिस करें। इससे ज्यादा ऊर्जा मिलती है। भर्ती टेस्ट में 8-10 किमी नहीं 1600 मीटर दौड़ने की ही प्रैक्टिस करें।

    यह भी पढ़ें:-पहाड़ के युवाओं को सेना भर्ती में मिल सकती है ये छूट, जानिए..

    comedy show banner
    comedy show banner