Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: बर्फ में 12 किमी पैदल चल रहे सेना के जवान

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    बदरीनाथ से हनुमानचट्टी तक का करीब 12 किमी हिस्सा बर्फबारी के चलते बंद है। ऐसे में सेना के जवानों को हनुमानचट्टी से आगे बार्डर तक पैदल ही जाना पड़ रहा है।

    उत्‍तराखंड: बर्फ में 12 किमी पैदल चल रहे सेना के जवान

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। इस बीच मौसम ने फिर पलटी मारी और चमोली जिले में बदरीनाथ धाम समेत आसपास की पहाड़ियों पर दिनभर ही रुक-रुककर हिमपात होता रहा। वहीं कुमाऊं मंडल में कैलास मानसरोवर मार्ग के साथ ही छिपलाकेदार, पंचाचूली, राजरंभा, नंदाकोट सहित मिलम क्षेत्र में बर्फबारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं दुश्वारियां भी बरकरार हैं। बर्फबारी के चलते बदरीनाथ राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बंद है, जिस कारण सेना के जवानों को 12 किमी बर्फ में पैदल ही निकलना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी

    सूबेभर में सभी इलाकों में कहीं हल्के तो कहीं घने बादलों का डेरा रहा। चमोली जिले में बदरीनाथधाम के अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से अधिकांश पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। चमोली में हो रही बर्फबारी से सीमांत क्षेत्रों में दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड

    बदरीनाथ राजमार्ग का बदरीनाथ से हनुमानचट्टी तक का करीब 12 किमी हिस्सा बर्फबारी के चलते बंद है। ऐसे में सेना के जवानों को हनुमानचट्टी से आगे बार्डर तक पैदल ही जाना पड़ रहा है। हालांकि, यह सेना के जवानों की दिनचर्या में भी शामिल है। वहीं, गोपेश्वर-चोपता मार्ग भी चोपता के पास अवरुद्ध है। यही नहीं, बर्फबारी से पाणा, ईराणी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 150 गांव बर्फ से लकदक, राज्यभर में बढ़ी ठिठुरन

    मौसम पूर्वानुमान

    मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आसमान मुख्यत साफ रहने से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। अलबत्ता, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

    PICS: केदारनाथ में समेत चारों धामों में बर्फबारी, ठंड बढ़ी

    comedy show banner
    comedy show banner