बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा। अलबत्ता, अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में सुबह अथवा रात के वक्त कुहासा थोड़ी परेशानी की वजह बन सकता है।
देहरादून, [जेएनएन]: चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के बाद उत्तराखंड में मौसम साफ रहा, लेकिन पूरा राज्य शीतलहर की गिरफ्त में है। धूप निखरी, लेकिन सर्द हवा के चलते इसकी गर्माहट का अहसास नहीं हुआ। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा। अलबत्ता, अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में सुबह अथवा रात के वक्त कुहासा थोड़ी परेशानी की वजह बन सकता है।
मौसम के करवट बदलने के साथ ही तीन दिनों तक राज्यभर में चोटियों पर बर्फ की चादर खूब मोटी हो गई थी। मेघों की रफ्तार थमने के बाद मौसम साफ रहा, लेकिन अब सर्द हवा ने डेरा डाल लिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी क्षेत्रों में तन चीरने वाली सर्द हवा हलकान कर रही है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 150 गांव बर्फ से लकदक, राज्यभर में बढ़ी ठिठुरन
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में सूबे में आसमान मुख्यत साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं। यही नहीं, अगले तीन दिनों में मैदानी क्षेत्रों विशेषकर ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और हरिद्वार जनपदों में कुछेक स्थानों पर सुबह अथवा रात के वक्त कुहासा रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।