युवक ने पैडल बोट किराए पर ली और झील में लगा दी छलांग
एक युवक ने किराए पर पैडल बोट लेकर नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि निकट ही दूसरी नाव में सवार नाविकों ने उसे देख लिया और सकुशल बाहर निकाला।
नैनीताल, [जेएनएन]: किराए पर ली पैडल बोट जब झील के बीच में पहुंची उसमें बैठे युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आनन-फानन नाविकों ने कूदकर उसे बचा लिया।
युवक को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी पहचान अरविंद (30 वर्ष) निवासी कुसुमखेड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोपहर को उसने माल रोड स्थित अलका होटल बोट स्टैंड के समीप पैडल बोट किराए पर ली।
पढ़ें-पत्नी से फोन पर बढ़ा विवाद, पति ने जहर खाकर दे दी जान
इसके बाद बोट में सवार होकर वह कुछ दूर गया और अचानक झील में उसने कूद मार दी। इस बीच नाविकों ने उसे बचाया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी हरीश सती ने अपने वाहन से उसे बीडी पांडेय अस्पताल भिजवाया।
पढ़ें: टिहरी में स्कूल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक युवक की शारदा मार्केट में श्याम ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उसकी की शादी पिछले साल आठ दिसंबर को हुई थी। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की कोशिश की वजह घरेलू विवाद है।
पढ़ें: शादी का झांसा देकर विधवा का यौन शोषण, महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।