टिहरी में स्कूल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नई टिहरी, [जेएनएन]: नई टिहरी आदर्श विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे 52 वर्षीय गोविंद सिंह चमियाल पुत्र स्व. श्रीचंद ने अपने कमरे एफ ब्लाक नई टिहरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की लड़की जब कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि उसके पिता का शव पंखे से लटक रहा है। उसने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी।
पढ़ें: काशीपुर में पेड़ पर बैठा था युवक, ट्रेन आई और आगे कूद गया
लोगों की सूचना पर नई टिहरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोविंद के शव को नीचे उतारा। कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से भिलंगना प्रखंड के चमियाला निवासी है। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।