इलेक्ट्रॉनिक और गिफ्ट आइटम की दुकान में चोरों ने बोला धावा
नैनीताल में चोरों ने मल्लीताल न्यू पालिका बाजार में इलेक्ट्रॉनिक और गिफ्ट आइटम की दुकान को निशाना बनाया। चोर लाखों का सामान दुकान से ले गए।
नैनीताल, [जेएनएन]: पुलिस कप्तान के चोरी और नकबजनी की घटना होने पर सम्बंधित क्षेत्र के दारोगा की जवाबदेही तय करने के आदेश को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि चोरों ने मल्लीताल न्यू पालिका बाजार में इलेक्ट्रॉनिक और गिफ्ट आइटम की दुकान में धावा बोल दिया। दुकान की दीवार तोड़कर पीछे के रास्ते घुसे चोर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए।
बीच बाजार में चोरी से एक बार फिर पुलिस की रात्रि गश्त सवालों के घेरे में आ गई है। समीपवर्ती मनोरा गांव निवासी महेंद्र पाल सिंह बिष्ट की न्यू पालिका बाजार में गिफ्ट व इलेक्ट्रानिक आइटम की दुकान है। रात नौ बजे वह दुकान बंद करने के बाद चले गए।
पढ़ें: घर पहुंचकर महिला के उड़ गए होश, अंदर सबकुछ था बिखरा
सुबह आये तो शटर टूटा देख हैरत में पड़ गए। देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। महेंद्र के अनुसार चोर कीमती घड़ियां, बच्चों के गेम्स, टॉर्च, इमरजेंसी लाइट, बच्चों की गाड़ियां ले उड़े। जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है।
पढ़ें-रिटायर्ड अफसर कुछ दिन के लिए बाहर क्या गए, बदमाशों ने लूट लिया सबकुछ
सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन नेगी, पूरन महरा, कुंदन बिष्ट आदि ने चोरी की घटना पर आक्रोश जताते हुते चोरी का खुलासा और सामान की बरामदगी की मांग पुलिस से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।