रिटायर्ड अफसर कुछ दिन के लिए बाहर क्या गए, बदमाशों ने लूट लिया सबकुछ
देहरादून निवासी एक रिटायर्ड आर्मी अफसर कुछ दिनों के लिए बाहर क्या गए, चोरों ने उनके घर से सबकुुछ चोरी कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून निवासी एक रिटायर्ड आर्मी अफसर कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गुड़गांव गए थे। जब वापस लौटे तो अंदर सबकुछ गायब था। न पैसे थे, न ही ज्वैलरी।
पुलिस के मुताबिक फौज से रिटायर्ड अफसर सीवी गुरुंग प्रेमनगर के ठाकुरपुर में रहते थे। 17 दिसंबर को वह अपने बेटे के पास गुडगांव गए थे। यहां घर की देखभाल पड़ोसियों को दी थी। सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और रिटायर्ड अफसर को दी।
पढ़ें: घर पहुंचकर महिला के उड़ गए होश, अंदर सबकुछ था बिखरा
देर रात दून पहुंचे अफसर ने घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखी करीब पांच हजार रुपये की नकदी, सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। इसी घर के दूसरी मंजिल पर अफसर का बेटा और बहू रहते थे, लेकिन वहां चोरी नहीं हुई। प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश साह के मुताबिक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आस-पास के लोगों से संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।