Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने उड़ाई दावत, छोड़ गए हल्के ब्रांड की शराब और ऐसे जेवर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:03 AM (IST)

    हल्द्वानी में चोरों का साहस देखिए। मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे। तसल्ली से ब्रांडेड शराब केे साथ दावत उड़ाई। फिर घर के कीमती सामान के साथ महंगी शराब ...और पढ़ें

    Hero Image

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: घर में घुसे चोरों ने महंगे ब्रांड की शराब से दावत उड़ाई। घर खंगाला और कीमती सामान ले गए, लेकिन हल्के ब्रांड की शराब और जेवर को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया।

    फूलचोड़ के जस गोविंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नागेश चंद टीचर्स कालोनी में किराए पर रहते थे। हाल में उन्होंने स्कूल के पीछे नया घर बनाया। आजकल सामान शिफ्ट का काम चल रहा है।

    पढ़ें-रिटायर्ड अफसर कुछ दिन के लिए बाहर क्या गए, बदमाशों ने लूट लिया सबकुछ

    गत शाम से उन्होंने नए मकान पर रहना शुरू कर दिया। आज सुबह वह किराए के मकान में गए तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा था और सारे कमरे खुले थे। अलमारी का लॉकर भी टुटा था।

    पढ़ें: घर पहुंचकर महिला के उड़ गए होश, अंदर सबकुछ था बिखरा

    लॉकर में रखे सोने के जेवरात और नकदी गायब थी। जेवरात करीब 10 लाख कीमत के बताए जा रहे हैं और 10 हजार रुपये भी रखे थे। चोर घर में रखी ब्रांडेड शराब पीने के साथ ही कई बोतल साथ ले गए। वहीं, हलके ब्रांड की बोतल और नकली जेवर को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चोरों ने नहीं छोड़ा भगवान का दर, ले गए चांदी के बर्तन और मूर्ति

    पढ़ें: थाने में महिला पुलिसकर्मी का जैकेट चोरी, उसमें थे सोने के झुमके