Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट में आते ही सुलझ गया चमोली में सड़क का मामला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    वन भूमि हस्तांतरण के पेच में फंसी सड़क का मामला हाई कोर्ट पहुंचते ही सुलझ गया। याचिका कोर्ट में दाखिल होते ही वन विभाग ने लोनिवि को वन भूमि पर सड़क बन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नैनीताल, [जेएनएन]: वन भूमि हस्तांतरण के पेच में फंसी सड़क का मामला हाई कोर्ट पहुंचते ही सुलझ गया। याचिका कोर्ट में दाखिल होते ही वन विभाग ने लोनिवि को वन भूमि पर सड़क बनाने की अनुमति दे दी।
    मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसेफ व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के आदेश पारित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-मरीजों की मौत पर हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
    इस मामले से साफ हो गया है कि राज्य के चंद महकमे जन सुविधाएं विकसित करने में तकनीकी पेच की आड़ लेकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद चंद दिनों में छह साल से लंबित सड़क निर्माण की बाधाएं साफ नहीं हो जाती।

    पढ़ें:-पहले से कार्यरत शिक्षकों के आवेदन को लेकर हाईकोर्ट सख्त
    इस संबंध में चमोली निवासी चंदन सिंह नेगी ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें उनका कहना था कि थाला बैंड से मोटर मार्ग बनाया जाना था। लोनिवि ने एक किमी सड़क निर्माण के बाद काम इसलिए बंद कर दिया कि वन भूमि आ रही है। याचिका में सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों का हवाला दिया गया था। इस पर कोर्ट से सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई।

    पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण मामले में हाई कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला
    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार को मामले में स्थिति साफ करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद लोनिवि व वन विभाग में खलबली मची तो आनन फानन में पत्रावलियां तैयार की गईं और क्लीयरेंस भी मिल गई।
    खंडपीठ के समक्ष सरकार की ओर से बताया गया कि वन विभाग ने सड़क निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके बाद कोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।
    पढ़ें: हाई कोर्ट ने बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ मामले में सरकार से मांगा जवाब