पेयजल समस्या पर भड़के लोगों ने रामनगर में किया प्रदर्शन
रामनगर के ईदगाह मोहल्ला में पेयजल समस्या के खिलाफ लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: रामनगर के ईदगाह मोहल्ला में पेयजल समस्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान कुछ लोग बाल्टी लेकर धरने पर बैठे। उनका कहना था कि मोहल्ले में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस संबंध में एडीबी अधिकारी को फोन से अवगत कराने के बावजूद कोई हल नहीं निकाला गया।
पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ अधिकारी-कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
क्षेत्रवासियों ने एसडीएम परितोष वर्मा से समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस पर एसडीएम ने एडीबी और जल संस्थान अधिकारियों को पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस पर जल संस्थान के एई एके सिंह ने जल्द आपूर्ति सुचारु कराने का आश्वासन दिया।
पढ़ें-पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
प्रदर्शन करने वालों में भावना भट्ट, लीला, प्रीति रिखड़ी, लीला बढ़ानी, मनोज तिवारी, नवीन करगेती, प्रकाश बिष्ट, आनंद जोशी, पिंकी महरा, तारा देवी आदि मौजूद थे।
पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।