Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंगों ने कार सवार दो भाइयों को पीटकर किया अधमरा, पुलिस के सामने ही कार में लगा दी आग

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 07:15 AM (IST)

    सड़क पर वाहन दौड़ाते हुए कार चालक का स्‍कूटी सवार दबंगों से झगड़ा हो गया। गुस्‍साए दबंगों ने पहले कार सवार भाइयों को पीटकर अधमरा कर दिया। फिर कार को आग लगा दी।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: स्कूटी सवार का कार को ओवरटेक करने के प्रयास में कार सवार से विवाद हो गया। इससे बौखलाए स्कूटी सवार ने साथियों के साथ मिलकर कार सवार भाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर अधमरा कर दिया। शोर सुनकर पुलिस भी पहुंची लेकिन दंबगों के आगे उनकी नहीं चली। पुलिस के सामने ही दबंगों ने कार को आग लगा दी।
    अशोक कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी हाइडिल गेट बेड़ीखला, दमुवाढुंगा बैक ऑफ बड़ौदा मे क्लर्क के पद पर तैनात है। वह दो-तीन पहले छुट्टियो पर घर आया था। बीती शाम वह अपने छोटे भाई रोहित के साथ सेट्रो कार से कठघरिया से लौट रहा था।
    इस बीच पनचक्की के निकट एक स्कूटी सवार ने कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बीच दोनों वाहन चालकों के बीच कहासुनी हो गई। अशोक ने इस मामले को ध्यान न देकर भाई के साथ पनचक्की पुलिस बूथ के सामने एक दुकान मे मोमो खाने चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अस्पताल में मरीज नर्स से करने लगा छेड़छाड़, नर्स ने पहुंचाया हवालात
    आरोप है कि इस बीच स्कूटी सवार युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। जब वह मोमो खाकर दुकान से बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए आठ-दस युवकों ने अशोक व रोहित पर हमला बोल दिया।
    अशोक ने पुलिस बूथ के पास पहुंच कर मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर पुलिस वाले पहुंचे लेकिन बेखौफ दबंगों ने पुलिस कर्मियो के सामने ही दोनों भाईयो पर लाठी-डंडे, पत्थर व लात-घूंसो से हमला बोल दिया।
    हमलावरों ने दोनों भाइयों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बाद मे अशोक को अधमरा हो गया लेकिन हमलावरो का गुस्सा शांत नही हुआ। गुस्साए हमलावरों ने अशोक की कार में आग लगा दी। कुछ ही देर मे कार धू-धू कर जल उठी।
    इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। सीओ आरएस हयांकी व कोतवाल आरएस मेहता ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

    पढ़ें-रेस्टोरेंट में बहन को प्रेमी संग देख चढ़ा भाई का पारा, ऐसे सिखाया सबक..
    सीसीटीवी से ढूंढे जाएंगे हमलावर
    पनचक्की पुलिस बूथ के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। मारपीट की पूरी घटना कैमरे मे कैद हो गई है। अब पुलिस फुटेज की मदद से बवाल करने व आग लगाने वालों की तलाश कर रही है।
    ब्लाक प्रमुख के गुर्गे बताए जा रहे है हमलावर
    बेखौफ हमलावर जिले के ही एक ब्लाक प्रमुख के गुर्गे बताए जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक इसी प्रमुख के दम पर हमलावरों ने पुलिस के सामने ही न केवल दोनो भाइयों को पीटा बल्कि कार मे भी आग लगा दी।

    पढ़ें: कुछ देर के लिए कंपनी से बाहर निकली युवती की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या
    धड़धड़ गिरने लगे दुकानो के शटर
    पनचक्की पर जब आठ-दस युवक दो भाइयों को मार रहे थे, तब आसपास के दुकान वाले घटना देख रहे थे, लेकिन जैसे ही दबंगो ने कार में आग लगाई। धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। सभी दुकान बंद कर घर की ओर भाग गए।

    पढ़ें: आखिर कहां गए प्रेम दिवाने, पूरा मोहल्ला पहुंच गया थाने