Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर के लिए कंपनी से बाहर निकली युवती की दुष्‍कर्म के बाद निर्मम हत्‍या

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 07:15 AM (IST)

    सिडकुल की एक महिला कर्मचारी कुछ देर के लिए बाहर निकली थी। कुछ घंटो बाद नग्‍नावस्‍था में उसका शव कंपनी से कुछ दूर मिला। पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा कि इस बीच उसके साथ क्‍या हुआ था।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: सिडकुल में महिला कर्मचारी की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। शव नग्नावस्था में कंपनी के पीछे झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता लगा कि वह कुछ देर के लिए किसी काम के चलते कंपनी से बाहर गई थी।
    शाम लगभग करीब चार बजे उत्तराखंड पुलिस को उधमसिंह नगर जनपद स्थित सिडकुल में प्रिकॉल की चहारदीवारी के पास नाले में युवती के शव की सूचना मिली। अपर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, एएसपी क्राइम टीडी वेला आदि मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अस्पताल में मरीज नर्स से करने लगा छेड़छाड़, नर्स ने पहुंचाया हवालात
    महिला का नग्न शव पेड़ से चुनरी के सहारे लटका था। मौके के हालात देख पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।

    पढ़ें:-धर्म की दीवार तोड़ कहां गए प्रेम दिवाने, गांव पहुंचा थाने
    युवती के पास मिली बैंक की पासबुक से उसकी शिनाख्त सरिता प्रजापति पुत्री मुन्नी देवी निवासी आजादनगर वार्ड एक ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। वह मूल रूप से भूड़ा कहनोर अमरिया पीलीभीत उप्र की रहनेवाली थी।

    पढ़ें: भाई-बहन ने एक-दूसरे से शादी करने का लिया फैसला, घरवाले हैरान
    उक्त महिला दिन में कंपनी से दो घंटे का अवकाश लेकर पीएफ कार्यालय गई थी। पुलिस ने उसके परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना पर उसका भाई गौरव मौके पर पहुंच गया।

    पढ़ें:-जीजा ने भाई और दोस्त संग साली से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया धरना; तब आया जीजा गिरफ्त में
    एएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

    पढ़ें:-दुल्हन की 'अग्निपरीक्षा' के चक्कर में दूल्हा पहुंच गया जेल

    पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...