Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियार की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 06:00 AM (IST)

    पीरुमदारा मुख्य मार्ग स्तित साईं धाम मार्केट कालोनी में एक मकान का दरवाजा तोड़कर घर घुसे बदमाशों ने महिला और उसके बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट ...और पढ़ें

    Hero Image

    रामगर, नैनीताल {जेएनएन]: पीरुमदारा मुख्य मार्ग स्थित साईं धाम मार्केट कालोनी में एक मकान का दरवाजा तोड़कर घर घुसे बदमाशों ने महिला और उसके बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की।

    पढ़ें-रुड़की में लावारिस सूटकेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप
    गृह स्वामी भुवन चन्द्र गत रात घर पर नहीं था। घर में उसकी पत्नी माया देवी अपनी सास गंगा देवी और दो बच्चों के साथ थी। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद करीब दो बजे घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर छह बदमाश भीतर घुसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-घर में घुसे चोर, नींद खुली तो बदमाशों ने हमला कर किया घायल
    इन बदमाशों ने गंगा देवी की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और शोर मचाने पर उसे गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने इत्मीनान से पूरा घर खंगाला और सोने के जेवर, नगदी ले उड़े।

    पढ़ें-पत्नी के हत्यारोपी वकील ने किया कोतवाली में आत्मसमर्पण
    बदमाशों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया। तब जाकर पड़ोसियों को इस डकैती का पता चला। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। महिला ने बताया कि सभी बदमाशों ने मुंह को नकाब से ढका हुआ था। इनकी उम्र करीब बीस से 25 साल के बीच थी।
    पढ़ें-नाइट ड्यूटी बताकर मना रहा था प्रेमिका संग रंगरेलियां, तभी आ धमकी पत्नी, जानिए...