Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाइट ड्यूटी बताकर मना रहा था प्रेमिका संग रंगरेलियां, तभी आ धमकी पत्नी, जानिए...

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 02:58 PM (IST)

    नाइट ड्यूटी बताकर रात को घर से बाहर रह रहे एक व्यक्ति की आखिरकार पोल खुल ही गई। पत्नी ने उसे प्रेमिका के घर में पहुंचकर दोनों को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया।

    रुद्रपुर [जेएनएन]: नाइट ड्यूटी बताकर रात को घर से बाहर रह रहे एक व्यक्ति की आखिरकार पोल खुल ही गई। पत्नी ने उसे प्रेमिका के घर में पहुंचकर दोनों को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। इस पर बिफरी पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका की डंडो से पिटाई कर दी। आइये जानते हैं पूरा मामला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- विवाहिता गांव के युवक के साथ मना रही थी रंगरेलियां, परिजनों ने पकड़ा रंगेहाथ
    आवास विकास निवासी युवक का पांच साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। उसका एक बेटा भी है। वह रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर है। फैक्ट्री में काम करने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने युवती को रम्पुरा में किराए में कमरा भी दिलाया था।

    पढ़ें:- अस्पताल में रंगरेलियां मना रहे थे प्रेमी युगल, तीमारदारों ने धर दबोचा
    बीते कई दिनों से यह युवक घर नहीं जा रहा था। पत्नी के पूछने पर वह नाइट ड्यूटी की बात कहता था। बताया जा रहा है कि गत रात पत्नी ने फैक्ट्री में फोन किया तो पता चला कि कई दिनों से उसने नाइट ड्यूटी नहीं की है।

    पढ़ें:- पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए

    इस पर पत्नी उसकी तलाश में वह रम्पुरा में पति की प्रेमिका के घर पहुंची। वहां कमरे में पति के साथ युवती देख वह भड़क गई। उसने पति और युवती की लाठी डंडों से धुनाई लगा दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।

    पढ़ें:-पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में..., पढ़ें
    सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस भी पहुंच गई और जानकारी ली। बाद में महिला ने पति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक पति और पत्नी के बीच समझौते के प्रयास चल रहा है।
    पढ़ें:-प्रेमी से हुआ झगड़ा, गंगा में कूदी, सारी रात फंसी रही टापू पर, फिर मांगी मदद