Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रुड़की में लावारिस सूटकेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 03:24 PM (IST)

    बीटी गंज क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस सूटकेस मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसमें बम होने के संदेह में पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली।

    रुड़की [जेएनएन]: बीटी गंज क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस सूटकेस मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसमें बम होने के संदेह में पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। इस बीच एक व्यक्ति सूटकेस तलाशता हुआ वहां पहुंच गया। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-बस में टिकट ना लेने पर विवाद, पुलिस ने चालक और परिचालक को पीटा
    बताया जा रहा है कि सुल्तान टावर स्थित मोहम्मद अहमद की दुकान के पास सुबह एक सूटकेस पड़ा मिला। इस लावारिस सूटकेश में बम की आशंका से मौके पर पहुची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इससे दो घंटे तक रास्ता बंद कर दिया गया।

    पढ़ें:-प्रेमी से हुआ झगड़ा, गंगा में कूदी, सारी रात फंसी रही टापू पर, फिर मांगी मदद
    जब तक बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन करता, तभी एक एलआइसी एजेंट मनोज सैनी वहां पहुंचे और उन्होंने अपना सूटकेस बताते हुए उसे उठा लिया। उन्होंने बताया कि इधर से गुजरते समय उनके दोपहिया वाहन से सूटकेस गिर गया था। इसमें एलआइसी से संबंधित कागजात थे।
    पढ़ें-घर में घुसे चोर, नींद खुली तो बदमाशों ने हमला कर किया घायल