बस में टिकट ना लेने पर विवाद, पुलिस ने चालक और परिचालक को पीटा
हरिद्वार से देहरादून जा रही जेएनएनयूआरएम की एक बस में पुलिस के सिपाही द्वारा टिकट ना लेने को लेकर विवाद हो गया।
हरिद्वा, [ जेएनएन ]: हरिद्वार से देहरादून जा रही जेएनएनयूआरएम की एक बस में पुलिस के सिपाही द्वारा टिकट ना लेने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस कर्मियों ने बस रुकवाकर चालक और परिचालक को पीट दिया।
पढ़ें:-पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में..., पढ़ें
आज सुबह एक बस हरिद्वार से देहरादून के लिए चली। खानपुर थाने में तैनात सिपाही गजेंद्र तोमर पुलिस स्टाफ बताकर बस में बैठ गया। टिकट ना लेने पर परिचालक पदम सिंह और चालक भोला सिंह ने अपने डिपो में तैनात लिपिक रमेंश चंद वर्मा को फोन पर सूचना दी।
पढ़ें:- पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
जिस पर चालक बस लेकर लौट गया। वहीं, सिपाही ने इसकी शिकायत संचालन प्रभारी से की। इसके बाद बस चली तो पुलिस कर्मियों ने बस को चंडीचौक के पास रुकवा लिया। आरोप है कि छह पुलिस कर्मियों ने चालक और परिचालक को पीटा। इससे आक्रोशित चालक और परिचालकों ने कोतवाली शहर का घेराव किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।