आबकारी नीति के खिलाफ केएमवीएन कर्मियों ने किया प्रदर्शन
राज्य केबिनेट के आबकारी नीति में बदलाव कर शराब कारोबार केएमवीएन और जीएमवीएन से हटाने के फैसले के खिलाफ केएमवीएन कर्मी उतर आए हैं। कर्मियों ने बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ धरना दिया।
नैनीताल। राज्य केबिनेट के आबकारी नीति में बदलाव कर शराब कारोबार केएमवीएन और जीएमवीएन से हटाने के फैसले के खिलाफ केएमवीएन कर्मी उतर आए हैं। संयुक्त कर्मचारी महासंघ केएमवीएन के बैनर तले निगम कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय सूखाताल में कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ धरना दिया।
इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्रानी ने कहा कि सरकार वाहवाही लूटने वाली योजनाओं को निगम को दे रही है। वहीं, निगम को फायदे वाली योजनाओं की छीना जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने निगमों को प्रयोगशाला बना दिया है। सरकार के फैसले के खिलाफ महासंघ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। इसकी शुरुआत 29 फरवरी से चंपावत और रुद्रप्रयाग से एकसाथ की जाएगी। आंदोलन 15 मार्च तक चलेगा। यदि सरकार ने एफएल टू का काम निगम को नहीं दिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
पढ़ें-मांगों को लेकर वन कर्मियों ने किया सचिवालय कूच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।