खंडूड़ी बोले; हरीश रावत को आए सदबुद्धि, न करें प्रदेश को बर्बाद
पूर्व सीएम एवं सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार को घेरा और कहा कि हरीश रावत को सद्बुद्धि आनी चाहिए। वह उत्तराखंड को बर्बाद न करें। जो भी कार्य करें सही करें।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: पूर्व सीएम एवं सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार को घेरा और कहा कि हरीश रावत को सद्बुद्धि आनी चाहिए। वह उत्तराखंड को बर्बाद न करें। जो भी कार्य करें सही करें।
हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस लोकायुक्त को राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी थी, उसे कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया। ऐसा इसलिए किया गया कि उन्हें भ्रष्टाचार में जेल जाने का डर था।
पढ़ें-हरीश सरकार ने विधायकों को दी भ्रष्टाचार की छूट: हरक
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालात देख उन्हें दुःख होता है। पीड़ा होती है, लेकिन वह आवाज ही उठा सकते हैं। उन्होंने फिर राज्य की व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य को ठेकेदार बनाने के लिए नहीं बनाया था।
देवभूमि को किया कलंकित
लालकुआं में पर्दाफाश रैली में पूर्व सीएम खंडूड़ी ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी राज्य की कांग्रेस सरकार ने देवभूमि को कलंकित किया है। स्टिंग ऑपरेशन के बाबजूद मुख्यमंत्री अपने आपको साफ सुथरा दिखा रहे है। अब राज्य की जनता इस भ्रष्टाचारी सरकार को बदलने का मन बना चुकी है।
पढ़ें- उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की हो न्यायिक जांचः किशोर
इस दौरान कांग्रेसियो ने भुवन चंद्र खंडूड़ी और कांग्रेस के बागी विधायक उमेश शर्मा का विरोध किया। उन्हें काले झंडे दिखाने से रहे दो दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।
पढ़ें-उत्तराखंड: द ग्रेट खली के 'दांव' से कांग्रेस को झटका
चोरी की बिजली से पर्दाफाश रैली
लालकुंआ में राज्य सरकार के भरष्टाचार के खिलाफ भाजपा की पर्दाफाश रैली के दौरान माइक व पंखे के लिए कटिया डालकर चोरी की बिजली इस्तेमाल की गई। यह मामला संज्ञान में आने पर इसे पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो निंदनीय कार्य है। मामले की जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।