Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैदियों की पैरोल अवधि सजा में शामिल करने की मांग

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 06:44 PM (IST)

    हार्इकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर कैदियों की पैरोल की अवधि को सजा की अवधि में शामिल करने की मांग की गर्इ है।

    कैदियों की पैरोल अवधि सजा में शामिल करने की मांग

    नैनीताल, [जेएनएन]: कैदियों की पैरोल की अवधि सजा में शामिल करने का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति साफ करने के आदेश पारित किए हैं।

    उत्तरकाशी निवासी अनूप राणा ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उत्तराखंड की जेलों में सजा काट रहे कैदियों को पैरोल का लाभ नहीं दिया जा रहा है। देश के तमाम राज्यों में पैरोल की अवधि को सजा में शामिल किया जाता है मगर उत्तराखंड में अभी ऐसा प्रावधान नहीं हैं। जब कोई कैदी पैरोल पर रहता है तो उसकी पैरोल की अवधि को सजा में नहीं जोड़ा जाता। लिहाजा उसे सजा से अतिरिक्त सजा काटनी पड़ती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनहित याचिका में पैरोल की अवधि को सजा में जोड़ने का आदेश पारित करने का आग्रह किया गया है, जिससे कैदियों को जेल में ज्यादा सजा न भुगतनी पड़े। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति साफ करने के आदेश पारित किए।

    यह भी पढ़ें: जमरानी बांध मामला: हार्इकोर्ट ने उत्तराखंड-यूपी सरकार से मांगा जवाब

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने बर्खास्त प्राध्यापक को बहाल करने के दिए आदेश

    यह भी पढ़ें: पर्वतीय मार्गों पर हो रही ओवरलोडिंग पर हार्इकोर्ट सख्त, पाबंदी