Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमरानी बांध मामला: हार्इकोर्ट ने उत्तराखंड-यूपी सरकार से मांगा जवाब

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 09:10 PM (IST)

    हार्इकोर्ट ने जमरानी बांध मामले पर सुनवार्इ करते हुए उत्तराखंड और यूपी सरकार से तीन हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है।

    जमरानी बांध मामला: हार्इकोर्ट ने उत्तराखंड-यूपी सरकार से मांगा जवाब

    नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार से तय समय तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी निवासी रविशंकर जोशी ने जनहित यचिका दायर कर कहा है कि 1975 से ही गौला नदी पर जमरानी बांध बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई थी। बांध निर्माण के लिए 1982 में गौला बैराज का निर्माण भी किया गया, मगर जमरानी बांध बनाने की कार्रवाई अब तक आरंभ नहीं की गई। याचिकाकर्ता का कहना है कि जमरानी बांध निर्माण से हल्द्वानी शहर व आसपास के क्षेत्रों में पेयजल व सिंचाई सुविधा मिलती। पश्चिमी उप्र के कई जिलों को भी सिंचाई के लिए पानी मिलता। 

    याचिकाकर्ता के अनुसार बांध से संबंधित करोड़ों की मशीनें बेकार पड़ी हैं, लिहाजा बांध बनाया जाए। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव बिष्ट ने अदालत को बताया कि बड़ी आबादी से जुड़ा मामला होने के बाद भी सरकार इस पर गंभीर नहीं है। आशंका जताई कि ढिलाई की वजह खनन व पानी माफिया भी हो सकते हैं। यहां तक की बाढ़ के बाद होने वाली आपदा को देखते हुए राजनीतिज्ञ व नौकरशाही इस पर अड़ंगा लगा रही है। 

    मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार से तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी। यहां उल्लेखनीय है कि जमरानी बांध के मसले पर उत्तराखंड व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहमति जता चुके हैं। उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह व उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज जल्द दोनों राज्यों के बीच एमओयू पर दस्तखत होने का बयान दे चुके हैं।  मगर अब तक जमीनी स्तर पर काम शुरू नही होने से लोग गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। दोनों सरकारों का आधिकारिक रुख बांध को लेकर क्या है, इसका पता हाई कोर्ट में दाखिल होने वाले जवाब पर टिका है।

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने बर्खास्त प्राध्यापक को बहाल करने के दिए आदेश

    यह भी पढ़ें: पर्वतीय मार्गों पर हो रही ओवरलोडिंग पर हार्इकोर्ट सख्त, पाबंदी

    यह भी पढ़ें: पहाड़ी क्षेत्रों में ओवरलोडिंग मामले में हार्इकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब