ठग ने विधायक को किया इमोशनल, खाते में जमा करवाए 50 हजार
हल्द्वानी में भाजपा विधायक बंशीधर भगत से ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने विधायक को इमोशनल कर 50 हजार रुपये खाते में जमा करवाए।
हल्द्वानी, [संदीप मेवाड़ी]: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ठग ने बेटे की मौत की बात कहकर विधायक से आर्थिक मदद की गुहार लगाई। विधायक की ओर से पहली बार 50 हजार रुपये एक बैंक खाते में डलवा भी दिए गए। ठग ने दोबारा रुपये की मांग की तो उन्हें शक हुआ। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) की तहरीर पर अज्ञात ठग गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विधायक बंशीधर भगत के पास कुछ दिन पूर्व एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को अमित अग्रवाल बताया और कहा कि उसके बेटे की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। कथित अमित ने खुद को भी एक डॉक्टर बताया। उसने बातों में विधायक को भी भावुक कर दिया। उसने अस्पताल में ही रुपये जमा करने की भी बात कहते जल्द रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। भगत भी ठग की बातों में आ गए।
उनके कहने पर भाजपा के कुमाऊं मीडिया प्रभारी तरुण बंसल ने अपने दामाद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करुल मुरादाबाद शाखा के एक खाते में 25-25 हजार रुपये करके कुल 50 हजार जमा करा दिए। यह रकम जमा होने के बाद कथित अमित ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर विधायक से फिर रुपये की मांग की। इस पर विधायक को ठगी का अहसास हुआ। शक गहरा गया कि ठग गिरोह कई और लोगों को भी दु:खद कहानी गढ़कर शिकार बना रहा है।
वहीं विधायक के मामला जिले के आला अफसरों को बताने पर हड़कंप मच गया है। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी रवि दुर्गापाल ने मुखानी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुखानी थाना पुलिस के साथ ही एसओजी भी फोन करने वाले नंबरों की जांच कर ठग गिरोह की धरपकड़ के लिए लगा दी गई है।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी के अनुसार विधायक बंशीधर भगत को इमोशनल कर 50 हजार रुपये मुरादाबाद के एक बैंक खाते में जमा करवाने का मामला प्रकाश में आया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस धोखेबाजों को पकड़ने में जुटी है। कुछ सुराग मिले हैं, इन पर काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।