जेबकतरों ने लाइन में लगे बुजुर्ग के बैग से उड़ाए 50 हजार
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में जेबकतरों ने एसबीआइ बैंक में पासबुक एंट्री कराने को लाइन में लगे एक बुजुर्ग के बैग से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रानीखेत, [जेएनएन]: स्टेट बैंक की नगर शाखा में जेब कतरों ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी का बैग काट 50 हजार रुपये उड़ा लिए। वारदात तब हुई जब बुजुर्ग खाते से धनराशि निकालने के बाद अपनी पासबुक में एंट्री कराने लाइन में लगे थे। दिन दहाड़े दुस्साहसिक घटना से बैंक परिसर में हडकंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जेबकतरों की तलाश में जुट गई है, अलबत्ता कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त जैनोली निवासी भगवत सिंह (78 वर्ष) एसबीआइ शाखा पहुंचे। उन्होंने अपने खाते से 50,000 रुपये निकाले। रकम बैग में रखने के बाद बुजुर्ग पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक के समीप लगी मशीन वाली लाइन में लग गए।
तभी बैंक परिसर में पहले से ही मौजूद जेबकतरे ने उनका बैग काट लिया। चोर बैग लेकर मौके से फरार हो गए। इसका पता जब तक बुजुर्ग को लगा शातिर रुपये निकाल फरार हो चुका था।
बैंक प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। उसमें दो युवक बुजुर्ग के इर्द-गिर्द मंडराते दिख रहे हैं, पर चेहरा साफ नहीं दिखाई देने से पुलिस के लिए धरपकड़ चुनौती बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।