Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजया देवी मंदिर से लाखों के घंटे-घड़ियाल पार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 06:00 AM (IST)

    चोरों ने सुरईखेत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध विजयादेवी मंदिर को निशाना बना 40-40 किलो वजनी (1.60 क्विंटल) बड़ी तथा 2.40 क्विंटल छोटी-बड़ी अन्य घंटियां पार कर लीं।

    विजया देवी मंदिर से लाखों के घंटे-घड़ियाल पार

    द्वाराहाट, [जेएनएन]: साल भर की चुप्पी के बाद घंटी चोर गिरोह क्षेत्र में फिर सक्रिय हो गए है। पिछले वर्ष लाखों के घंटे-घड़ि‍यालों की चोरी का खुलासा तो नहीं हो सका, अब गिरोह ने सुरईखेत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध विजयादेवी मंदिर को निशाना बना 40-40 किलो वजनी (1.60 क्विंटल) बड़ी तथा 2.40 क्विंटल छोटी-बड़ी अन्य घंटियां पार कर लीं। इनकी कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये आंकी गई है। वारदात में किसी बाहरी गिरोह का हाथ होने का अंदेशा है।
    सुरईखेत मोटर मार्ग पर नगर से 16 किमी दूर अगाध आस्था का केंद्र मां विजया देवी का मंदिर को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा। आबादी से दूर होने व पुजारी न होने के कारण रात में यहां सन्नाटा रहता है। इसी का फायदा उठा कर शातिर चोरों ने मंदिर परिसर में धावा बोल दिया। लोहे के पाइप में मोटी चेन से बंधी घंटियां व घड़ि‍याल समेट भंडार गृह की खिड़की तोड़ भीतर सैकड़ों घंटियां भी उड़ा ले गए।
    वारदात का पता बुधवार की सुबह लगा, जब गनोली निवासी दिनेश चंद्र मंदिर में पूजा करने पहुंचा। उसने ग्राम प्रधान चंद्रशेखर फुलारा को घटना के बारे में बताया। प्रधान के अनुसार मंदिर में करीब पांच क्विंटल छोटी बड़ी सैकड़ों घंटियां, जबकि 40-40 किग्रा वजन के चार बड़े घंटे बदमाश उठा ले गए हैं। 
    कुल पांच क्विंटल पीतल के घंटे घड़ि‍यालों की कीमत 3.50 लाख रुपये आंकी जा रही है। मात्र मुख्य गेट पर एक छोटी घंटी मुख्य गेट पर छोड़ गए। राजस्व उपनिरीक्षक जोगाराम ने घटना स्थल का मुआयना किया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
    बीते वर्ष ये मंदिर बने थे निशाना 
    बीते वर्ष विकासखंड के प्राचीन बुढ़ मसाण मंदिर, पूजाखेत स्थित न्याय देवता गोलू तथा जालली के भूमिया मंदिर में घंटी चोर गिरोह ने हाथ साफ कर लिया था। यहां से लाखों की घंटियां व घड़ि‍याल उड़ा लिए गए थे। राजस्व पुलिस सालभर बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें