तमंचा दिखाकर युवक से नगदी और मोबाइल लूट ले गए बदमाश
बाइक से जा रहे युवक को रास्ते में मिले दो बदमाशों ने डंडा मारकर घायल कर दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर उससे मोबाइल और नगदी लूट ले गए।
सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: बाइक से घर जा रहे युवक को डंडा मारकर बदमाशों ने घायल कर दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर उससे मोबाइल और नगदी लूट ले गए।
बैगुल कालोनी, कुंवरपुर निवासी नवो कुमार पुत्र प्रवास मंडल ने लूट की तहरीर पुलिस को सौंपी। उसने बताया कि गत शाम को वह बाइक से मछली का दाना लेने नया गांव गया था।
यह भी पढ़ें: ऑब्जर्वर बनकर लूटने वाले तीन धरे, दो फरार
जब वह वापस लौट रहा था तो सिसईया रोड स्थित क्रशर के पास दो युवकों ने डंडा मारकर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। आरोप है कि इस दौरान उससे मारपीट की गई। यही नहीं उक्त युवकों ने तमंचा दिखाकर उससे पांच हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।