Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद का शव लाया गया हल्द्वानी, शवयात्रा में उमड़े लोग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 31 Mar 2017 06:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मृत जवान का शव आज उसके लामाचोड़ स्थित घर पहुंचा। चित्रशिला घाट में शहीद का अंतिम संस्का ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहीद का शव लाया गया हल्द्वानी, शवयात्रा में उमड़े लोग

    हलद्वानी, [जेएनएन] जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मृत जवान का शव आज उसके लामाचोड़ स्थित घर पहुंचा। परिवार वालो के अंतिम दर्शन के बाद जवान की अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिए रवाना हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी रही। घाट पर सैन्य सम्मान के बाद शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लामाचोड़ निवासी केशर सिंह का बेटा भूपाल सिंह (24 वर्ष) 17 ब्रिगेड कमाऊं में क्लर्क था और कुपवाड़ा जिले में तैनात था। 

    मंगलवार रात संदिग्ध हालात में गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी। आज सुबह भूपाल का शव उसके घर लाया गया। शव के साथ 17 ब्रिगेड के अलावा स्थनीय आर्मी स्टेशन के जवान और अफसर घर के पहुंचे। चित्रशिला घाट में सैन्य संम्मान के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद

    यह भी पढ़ें: पहले सेना में रहकर की देश सेवा, अब तैयार कर रहे हैं लड़ाके

    यह भी पढ़ें: सेना के हेलीकॉफ्टर ने की जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग