Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के हेलीकॉफ्टर ने की जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 05:05 AM (IST)

    राजाजी टाइगर पार्क जंगलों में इंडियन एयर फोर्स के एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसमें सवार दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं। मदद को सरकारी अमला रवाना हो गया।

    सेना के हेलीकॉफ्टर ने की जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग

    हरिद्वार, [जेएनएन]: तकनीकि खराबी के चलते सेना के हेलीकॉप्टर की राजाजी राष्ट्रीय पार्क की चिल्लावाली रेंज में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सेना के दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं। इस बीच, ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन की टीम भी पहुंच गई। लैंडिंग स्थल पर दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे सेना के विशेषज्ञों की टीम ने हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी कमी को दूर किया। करीब पांच घंटे बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    गुरुवार को हल्द्वानी से हिमाचल के नाहन के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी थी। राजाजी पार्क अंतर्गत बुग्गावाला के समीप हेलीकॉप्टरों का आपस में संपर्क टूट गया। आगे जा रहे हेलीकॉप्टर में सवार सेना के अधिकारियों ने देखा कि पीछे आ रहा हेलीकॉप्टर अचानक गायब हो गया है। इस पर उन्होंने खोजबीन शुरू की तो पाया कि पार्क में जंगल के अंदर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। 
    इसकी जानकारी तत्काल उन्होंने सेना के आलाधिकारियों को दी। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर बुग्गावाला पुलिस, हरिद्वार रेंज के वार्डन कोमल सिंह  समेत वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बुग्गावाला थानाध्यक्ष नंदकिशोर बचकोटी ने बताया कि करीब बारह बजे बंजारेवाला के ग्रामीणों ने सेना के हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना दी थी। 
    बताया कि हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा जाम होने के कारण सेना के अधिकारियों को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। करीब पांच बजे हेलीकॉप्टर गंत्वय को रवाना हुआ। हेलीकॉप्टर में सवार मेजर वीके सिंह व कैप्टन अभिनव क्षेत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

    यह भी पढ़ें: आइटीबीपी अफसरों ने हेलीकॉप्‍टर से की भारत चीन सीमा पर रैकी

    यह भी पढ़ें: भारतीय सेना रात के अंधेरे में भी पहचान सकेगी दुश्मन को

    यह भी पढ़ें: भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान कर रहे कांबिंग